राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर: Collage Lecturer Agriculture भर्ती रद्द

0


राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर: सहायक आचार्य के 48 पदों की भर्ती में परिवर्तन

अजमेर, 27 दिसम्बर 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अजमेर स्थित आयोग द्वारा जारी शुद्धि पत्र संख्या 07/2023-24 के तहत, कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए सहायक आचार्य के 48 विषयों के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन संख्या 01/ परीक्षा/सहायक आचार्य/कॉलेज शिक्षा/EP-1/2023-24 को जारी किया था। इस विज्ञापन के अनुसार, कृषि संकाय के 09 विषयों के कुल 16 पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।



आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के पत्र दिनांक 26.12.2023 और 27.12.2023 के अनुसार, कृषि संकाय के पदों को सोसायटी मद में स्वीकृत किया गया है, जिसके कारण सहायक आचार्य (कृषि संकाय) के पदों की भर्ती अब सोसायटी नियमों के तहत राजस्थान लोक सेवा आयोग के स्थान पर की जाएगी। आयोग ने दिनांक 27-12-2023 को जारी किए गए पत्रों के क्रम में कृषि संकाय के पदों को प्रत्याहारित करने का निर्णय लिया है।

जारी विज्ञापन के क्रम संख्या 40 से 48 तक में अंकित कृषि संकाय के निम्न पदों को प्रत्याहारित किया गया है:

आयोग ने सहायक आचार्य के शेष पदों की भर्ती की शर्तों, नियमों, और कार्यक्रम को यथावत बनाए रखने का निर्णय लिया है। उम्मीदवारों से आवेदन फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट पर जांच करने का सुझाव दिया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए आयोग की [RPSC] पर जाएं।


RPSC राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी NOTIFICATION

राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग

दिनांक: 27-12-2023

शुद्धि पत्र संख्या - 07/2023-24

क्रमांकः एफ.7 (17) परीक्षा/A.P. (College Edu.)/RPSC/EP-I/2022-23/160

आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए सहायक आचार्य के विभिन्न 48 विषयों के पदों पर भर्ती हेतु जारी किये गए विज्ञापन संख्या 01/ परीक्षा/सहायक आचार्य/कॉलेज शिक्षा/EP-1/2023-24 दिनांक 22.06.2023 में अंकित पद क्रम संख्या 40 से 48 तक पर कृषि संकाय के 09 विषयों के कुल 16 पद विज्ञापित करते हुए One Time Registration (OTR) के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए एवं अभ्यर्थियों से अन्य कोई आवेदन शुल्क प्राप्त नहीं किया गया था।

आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान जयपुर के पत्र दिनांक 26.12.2023 एवं दिनांक 27.12.2023 के अनुसार कृषि संकाय के पदों को सोसायटी मद में स्वीकृत किये जाने के कारण सहायक आचार्य (कृषि संकाय) के पदों की भर्ती अब राजस्थान लोक सेवा आयोग के स्थान पर सोसायटी नियमों के तहत् करवाई जायेगी। अतः निदेशालय के उक्त पत्रों के क्रम में आयोग द्वारा जारी उक्त विज्ञापन के पद क्रम संख्या 40 से 48 तक पर अंकित कृषि संकाय के निम्न पदों को प्रत्याहारित किया जाता है :-

क्र. सं. विज्ञापन में अंकित पद क्रम संख्या कृषि संकाय के विषयों के नाम विज्ञापित पद
1 40 Agriculture (Entomology) 1
2 41 Agriculture (Animal Husbandry & Dairy Science) 2
3 42 Agriculture (Agronomy) 3
4 43 Agriculture (Economics) 1
5 44 Agriculture (Engineering) 1
6 45 Agriculture (Horticulture) 3
7 46 Agriculture (Live Stock) 1
8 47 Agriculture (Plant Pathology) 2
9 48 Agriculture (Soil Science) 2

सहायक आचार्य के शेष पदों की भर्ती का कार्यक्रम /नियम / शर्ते यथावत् रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Thanks for comment we will try to respond you very soon...

एक टिप्पणी भेजें (0)